Monday, August 29, 2011


समय का क्या है वो तो कृष्ण कि तरह छलिया है

कभी धूप तो कभी साया घना है,

तुम कहते हो जरा ठहरो राह में,

विश्राम करो इस छाव में,

पर सोचो……

उस धूल भरी पगडंडी के उसपार मेरा घरौंदा है,

वो भी तो इस गतिशील समय की लीला है,

न सोचा था की कभी घिर जायेंगे बादल उदासी के,

और न रहेंगे तथ्य कोई गुज़ारिश के,

हर मोड़ महाभारत सा लगता है,

हर कदम पर पार्थ को तलाशता है,

समय का क्या है वो तो कृष्ण कि तरह छलिया है,

2 comments:

  1. bahut dino baad kuch behtreen panktiyaan padne ko mili

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल सही कहा आपने वक्त तो कृष्ण की तरह छलिया है.

    ReplyDelete